पूर्व जिला प्रमुख किशनचंद शर्मा ने किया राजस्थान ब्राह्मण महासभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेश शर्मा का भव्य स्वागत,
धौलपुर।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर वोहरे महेश शर्मा का पूर्व जिला प्रमुख पंडित किशनचंद शर्मा जी ने अपने निज निवास मचकुंड रोड पर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख ने नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष को साफा, माला और पटुका पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला प्रमुख किशनचंद शर्मा ने कहा कि—
> “ब्राह्मण समाज सदैव ज्ञान, संस्कार और सेवा की परंपरा का वाहक रहा है। समाज के संगठन को मजबूत बनाना और युवा पीढ़ी को इसके साथ जोड़ना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि महेश बोहरे के नेतृत्व में राजस्थान ब्राह्मण महासभा धौलपुर जिले में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी। हम समाजहित के प्रत्येक कार्य में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।”
वहीं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेश बोहरे ने अपने संबोधन में कहा कि—
> “मैं संगठन की मजबूती, समाज के उत्थान और शिक्षा व संस्कार आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य करूंगा। शीघ्र ही जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी, जिसमें सभी विप्रबंधुओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। संगठन को एकजुटता और सहयोग से ही आगे बढ़ाया जा सकता है।”
इस मौके पर पंडित दुर्गा दत्त शास्त्री जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि—
> “ब्राह्मण समाज का असली बल उसकी एकता, विद्या और सेवा भाव में है। यदि समाज एकजुट रहेगा तो हर क्षेत्र में अग्रणी रहेगा। महेश बोहरे जैसे ऊर्जावान और कर्मठ व्यक्ति के नेतृत्व में संगठन को नई दिशा मिलेगी। हमारा आशीर्वाद और सहयोग सदैव उनके साथ रहेगा।”
कार्यक्रम का संबोधन किया
विशंभर दयाल शर्मा, जी ने संबोधन किया
सतीश शर्मा मैनेजर
ने कहां राजस्थान ब्राह्मण महासभा संगठन राजस्थान का सर्वोच्च संगठन है जिसकी जिम्मेदारी धौलपुर जिले की बोहरे महेश शर्मा जी को दि है मैं संगठन के पदाधिकारी से कहना चाहता हूं कि आपने जो जिम्मेदारी दी है वह अच्छे व्यक्ति के हाथों में दि है महेश बोहरे इसके काबिल हैं वह हर चीज से संपन्न है और समाज को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे हम सब उनके साथ है
कार्यक्रम में विशंभर दयाल शर्मा, पी.सी. बोरा जी, महेश शास्त्री, रमेश शर्मा मछरिया, प्रिंस हुंडावाल, अनुराग मुद्गल, विवेक शर्मा छावनी, कुकू शर्मा, राधेश्याम जगरिया, संजय दीक्षित, सोमेंद्र तिवारी, रामावतार बोहरे, हरी निवास प्रधान, हस्सू चेयरमैन, दिलीप दोनारी, अशोक महरौली अश्विनी पाराशर हरिप्रसाद शर्मा सज्जन बाबू राधेश्याम जगरिया कालीचरण शर्मा मुकुंद शर्मा अरविंद शर्मा सोनू त्रिवेदी गौरव शुल्कला
सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं और समाजहित में निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।