धौलपुर के कलाकार रमा पंडित के हरियाणवी सॉन्ग ने मचाया धमाल
धौलपुर। धौलपुर जिले के नादनपुर निवासी युवा कलाकार रमा पंडित इन दिनों अपने नए हरियाणवी सॉन्ग को लेकर सुर्खियों में हैं। सॉन्ग के रिलीज़ होते ही यह युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गाना जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है और युवाओं में इसका क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है।
धौलपुर ही नहीं, बल्कि राजस्थान से बाहर के कई राज्यों के युवा भी रमा पंडित के इस सॉन्ग को खूब पसंद कर रहे हैं। ऊर्जावान आवाज़, दमदार म्यूजिक और देसी अंदाज के साथ पेश किया गया यह गाना युवाओं के दिलों को छू रहा है।
स्थानीय कलाकार के रूप में रमा पंडित ने यह साबित किया है कि प्रतिभा अगर जुनून के साथ जुड़ जाए, तो सफलता निश्चित है। उन्होंने कहा कि यह तो बस शुरुआत है—जल्द ही उनका अगला सॉन्ग भी रिलीज़ होने वाला है, जो पहले से ज्यादा धमाल मचाएगा।
रमा पंडित जैसे युवा कलाकारों की उपलब्धियां न केवल जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, बल्कि धौलपुर का नाम भी प्रदेश और देशभर में रोशन कर रही हैं। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर