बसेड़ी।
बसेड़ी में 11 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
बसेड़ी।
132 केवी जीएसएस बसेड़ी पर रखरखाव कार्य के चलते शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता आर.के. मीणा ने बताया कि 132 केवी मैन बस पर आवश्यक रखरखाव कार्य सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा। रखरखाव कार्य के दौरान 132 केवी जीएसएस बसेड़ी से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडर — बसेड़ी, बाड़ी, कंचनपुर और नादनपुर — प्रभावित रहेंगे। इन फीडरों से जुड़े कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि आवश्यक कार्य पूर्व में ही निपटा लें तथा विद्युत आपूर्ति बंद रहने के दौरान सहयोग बनाए रखें।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार