कोरबा/करतला
चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
मोबाइल नं 7440269778
ग्राम चिकनीपाली में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ कार्यक्रम संपन्न
चिकनीपाली//विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकनीपाली में राष्ट्रीय सहसचिव सुश्री जरिता लैतफलांग के नेतृत्व में “वोट चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की सचिव श्रीमती संतोषी डोरेलाल सोनी के निवास स्थान पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशांत मिश्रा ,पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि श्रीमती सुनिता कंवर, विधायक प्रतिनिधि श्री रामकुमार कंवर, चिकनीपाली के उपसरपंच श्री छोटेलाल पटेल, सभी वार्डों के पंच, ग्रामवासी, सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति एवं क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने केंद्र एवं राज्य की वर्तमान सरकारों की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए जनता से लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।