दिवाली व छठ पर्व को लेकर थाना कोल्हुई में पीस कमेटी बैठक सम्पन्न, आयोजकों को दिए गए निर्देश।

दिवाली व छठ पर्व को लेकर थाना कोल्हुई में पीस कमेटी बैठक सम्पन्न, आयोजकों को दिए गए निर्देश।

महराजगंज कोल्हुई थाना परिसर में आगामी लक्ष्मी पूजा, दिवाली, धनतेरस एवं छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार, दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को थाना कोल्हुई परिसर में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता उप पुलिस अधीक्षक तथा उप जिला अधिकारी महोदय ने संयुक्त रूप से की। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, आयोजकगण एवं संभ्रांत नागरिक शामिल हुए।अधिकारियों द्वारा आयोजकों को शासन द्वारा जारी निर्देशों व नियमों से अवगत कराया गया। मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक की प्रक्रिया में सुरक्षा, स्वच्छता और प्रशासनिक आदेशों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई।
दिवाली के दौरान पटाखों के प्रयोग में सतर्कता बरतने, निर्धारित समय व स्थान पर ही आतिशबाज़ी करने, और किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि से बचने की सख़्त हिदायत दी गई।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष कोल्हुई गौरव राय कन्नौजिया अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और प्रशासन को सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!