राजाखेड़ा में अभियान “मालखाना निस्तारण” के तहत 17 प्रकरणों की अबैध शराब का निस्तारण।
जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई।
राजाखेड़ा/पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर कैलाशचन्द्र विश्नोई एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में जिले में संचालित अभियान “मालखाना निस्तारण” के तहत थाना राजाखेड़ा में जप्तशुदा अबैध शराब का निस्तारण किया गया।यह कार्रवाई मनोज शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा एवु आरपीएस सीओ वृत्त मनिया राजेश कुमार शर्मा के निकटतम सुपरवीजन में की गई। थानाधिकारी रामकिशन यादव तथा पवनकुमार शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी धौलपुर के नेतृत्व में थाना राजाखेड़ा के 17 फैसलशुदा प्रकरणों में जब्त की गई अबैध देशी व कच्ची शराब को गड्ढे में डालकर नष्ट किया गया।निस्तारण की प्रक्रिया के दौरान पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीम मौजूद रही। अबैध शराब को विधि सम्मत तरीके से गड्ढे में डालकर नष्ट किया गया।कार्रवाई में सम्मिलित टीम में पवनकुमार शर्मा जिला आबकारी अधिकारी, धौलपुर, राजाखेड़ा थाना अधिकारी रामकिशन यादव , हेड कांस्टेबल विजयसिंह, कांस्टेबल जितेन्द्रसिंह मौजूद रहे।जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि अभियान “मालखाना निस्तारण” का उद्देश्य न्यायालय द्वारा निस्तारित प्रकरणों के जब्तशुदा माल का सुरक्षित व पारदर्शी निस्तारण करना है, जिससे मालखानों में अनावश्यक भार न रहे एवं अबैध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा