थाना परिसर राजाखेड़ा में नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित हुई वीसी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया वर्चुअल उद्घाटन।
राजाखेड़ा।सोमवार को थाना परिसर राजाखेड़ा में देश में लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के अवसर पर एक विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पुलिसकर्मियों,पुलिस मित्रों, ग्राम रक्षकों सहित बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया।कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रूप से जुड़कर नए आपराधिक न्याय प्रणाली की रूपरेखा और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन कानूनों का उद्देश्य अपराध से न्याय तक की प्रक्रिया को सरल,त्वरित और पारदर्शी बनाना है।थाना परिसर में आयोजित प्रदर्शनी में नए कानूनों की प्रमुख धाराओं और बदलावों को दर्शाने वाले 10 मॉडल्स के माध्यम से लाइव डेमो प्रस्तुत किए गए।इन मॉडलों में एफआईआर की नई प्रक्रिया, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का उपयोग, पीड़ितों के अधिकारों की सुरक्षा तथा न्यायिक प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी के उपयोग जैसी जानकारियाँ दी गईं।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब प्रत्येक नागरिक को नए कानूनों की जानकारी होना आवश्यक है, ताकि वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझ सकें। इस मौके पर उपस्थित पुलिस मित्रों और ग्राम रक्षकों को भी कानूनों से संबंधित प्रशिक्षण और जागरूकता सामग्री प्रदान की गई।अंत में थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नए आपराधिक कानून न्याय के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक बदलाव लेकर आएंगे और इससे आमजन को शीघ्र न्याय मिलेगा। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा