जिस ग्राम से आएगी प्रधानमंत्री आवास की शिकायत, वहाँ करेंगे निरीक्षण -मनोज झा

कोरबा/करतला

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
मोबाइल नं 7440269778

जिस ग्राम से आएगी प्रधानमंत्री आवास की शिकायत, वहाँ करेंगे निरीक्षण -मनोज झा

करतला विकासखंड को ‘आवास पूर्ण ब्लॉक’ बनाने का लिया संकल्प

करतला//जनपद पंचायत करतला के उपाध्यक्ष मनोज झा ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सरकार की सबसे महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के गरीब एवं बेघर लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी ग्राम से इस योजना को लेकर शिकायत प्राप्त होती है, तो वे स्वयं उस ग्राम का निरीक्षण करेंगे और मौके पर जाकर तथ्यात्मक जांच करेंगे।

मनोज झा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ मिलना चाहिए। यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता या शिकायत पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि यह योजना केवल निर्माण कार्य नहीं बल्कि गरीबों के सपनों को घर देने का अभियान है।

> 🗣️ मनोज झा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत करतला ने कहा —
“प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के जीवन में स्थायी परिवर्तन लाने का माध्यम है। जहाँ से शिकायत मिलेगी, वहाँ मैं स्वयं जाकर निरीक्षण करूँगा। हमारा संकल्प है कि करतला विकासखंड को शीघ्र ही ‘आवास पूर्ण ब्लॉक’ घोषित किया जाए, जहाँ कोई भी पात्र परिवार बिना आवास के न रहे।”

उनहोंने जनपद पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवास निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना से वंचित न रखा जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर सूची का पुनरीक्षण कर यह देखा जाए कि सभी योग्य परिवारों का नाम सूची में शामिल हो।

मनोज झा ने कहा कि विकासखंड के सभी सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पंचायतों का दौरा कर योजना की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।

अंत में उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलजुलकर काम करना होगा ताकि करतला विकासखंड को जल्द ही आवास पूर्ण ब्लॉक घोषित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!