अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा के निर्देशन में सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने की जनसुनवाई,

अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा के निर्देशन में सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने की जनसुनवाई,

 

 

 

दिन मंगलवार दिनांक 14/10/25 को 33/11 केवी जीएसएस राजाखेड़ा परिसर में जनसुनवाई की जिसमें कई उपभोक्ताओं ने अपनी परिवेदना दी, जिन का त्वरित समाधान किया गया।तथा लोगों से अपील की वे अपने कार्य के लिए सीधे कार्यालय आकर अधिकारियों से संपर्क करें। किसी बाहरी व्यक्ति के बहकावे में न आए। तिवारी ने आज रिकवरी के लिए एक टीम कनिष्ठ अभियंता विशाल जायसवाल के नेतृत्व में गठित की जिसने बकाया बिल होने पर कृषि कनेक्शन के गांव नदौरा, गढ़ी जोनावाद,कंचनपुरा, खुड़िला से 4 ट्रांसफार्मर करीब 6 लाख की बकाया राशि पर उतार कर कार्यालय में जमा किए और मौके पर ही 60 हजार के बिल जमा किए ।दूसरी टीम का नेतृत्व खुद तिवारी ने किया और आज मरैना कस्बे में ततैया टीम के साथ ड्रोन उड़ा कर विद्युत चोरी पकड़ी गई जिसमें 8 विद्युत चोरों पर करीब 4.6 लाख का जुर्माना लगाया गया।ड्रोन कार्यवाही से विद्युत चोरों अफरा तफरी मच गई, और अवैध कनेक्शनों को हटा लिया गया ।टीम द्वारा भी करीब 70 अवैध केबलों को हटा कर जप्त किया गया।तथा मौजूद लोगों से अपील की गई कि वे विद्युत चोरी न करें।विद्युत चोरी गैर जमानती अपराध है।अगर आगे से विद्युत चोरी की तो और कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इसके साथ ही कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी मुफ्त बिजली योजना के लिए लोगों के रेजिस्टेशन किए गए और लोगों को योजना के बारे में जागरूक किए गए।टीम में कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा वरिष्ठ टेक्निशियन भूदेव शर्मा,चित्र सिंह,धर्मेंद्र,नवल सिंह,अकील खान,राजकुमार,गोपाल सिंह,राजकुमार इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे। रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!