चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
मोबाइल नं 7440269778
हसदेव नदी पर बने पुल की हालत जर्जर, मरम्मत की मांग उठी – सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने कलेक्टर से की पहल
कोरबा//करतला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हसदेव नदी पर बने पुल की जर्जर स्थिति को लेकर अब जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं। सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के प्रतिनिधि ओमप्रकाश चंद्रवंशी (सांसद प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग करतला) ने पुल की मरम्मत के लिए कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि यह पुल उरगा – कुदुरमाल – तरदा – कनकी – पंतोरा – बलौदा मार्ग को जोड़ते हुए सीधे बिलासपुर जिले तक पहुँचने वाला एक प्रमुख मार्ग है, जहां से प्रतिदिन भारी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। पुल के जर्जर होने से न केवल परिवहन प्रभावित हो रहा है बल्कि आमजन की सुरक्षा भी खतरे में है।
ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने पत्र में बताया कि पुल में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, जिससे राखड़ परिवहन के दौरान सड़क पर राखड़ गिर जाती है। इससे पैदल चलने वाले लोगों और दोपहिया वाहन चालकों को आए दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही पुल की दीवारें (वाल) भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया है कि हसदेव नदी पर बने इस पुल की शीघ्र मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जाए ताकि आवागमन सुरक्षित और सुचारू रूप से हो सके।
गौरतलब है कि यह मार्ग क्षेत्र के लोगों के लिए बिलासपुर तक पहुंचने का मुख्य संपर्क मार्ग है और इसके क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों, विद्यार्थियों तथा वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।