रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने दशरथ सिंह को बनाया विधायक प्रतिनिधि

कोरबा/करतला
चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
मोबाइल नं 7440269778

रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने दशरथ सिंह को बनाया विधायक प्रतिनिधि


कोरबा// रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया ने जनपद पंचायत कोरबा क्षेत्र के लिए श्री दशरथ सिंह (निवासी बगबुड़ा) को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस संबंध में विधायक द्वारा जारी पत्र क्रमांक 227/2025, दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को कलेक्टर कोरबा को संबोधित किया गया है।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि श्री दशरथ सिंह को जनपद पंचायत कोरबा से संबंधित सभी विभागीय बैठकों और कार्यक्रमों में प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया जाए।

विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा कि इस नियुक्ति से क्षेत्रीय स्तर पर आम जनता की समस्याओं और विकास कार्यों के संप्रेषण में तेजी आएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्री दशरथ सिंह जनपद स्तर पर जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए विधायक कार्यालय और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करेंगे।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विधायक के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!