Slug:तालाब में नहाने गए चाची भतीजा के डूबने से हुई मौत, गांव में पसरा मातम
Location:Chatra
By:Kr Chandan
Anchor: चतरा: चतरा सदर प्रखंड के उटा गांव में तालाब में डूबने से दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के सम्बंध में बताया जाता है की चाची और भतीजा नहाने के लिए तालाब गए गए थे. इसी दौरान भतीजा का पैर फिसलने लगा जिससे चाची को लगा की वह डूबने वाला है जिसे देखकर अपने बच्चे को बचाने के लिए तालाब में कूद गई लेकिन तालाब में अधिक पानी होने के कारण चाची भी इस दौरान डूब गई और दोनों की मौत हो गई. यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के उटा गांव का हैl घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम गांव पहुंची है और स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. ग्रामीण पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
फ़ोटो।…