आदर्श विद्या मंदिर में भव्य पुरातन छात्र सम्मेलन, पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव।

आदर्श विद्या मंदिर में भव्य पुरातन छात्र सम्मेलन, पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव।

 

राजाखेड़ा।आदर्श विद्या मंदिर, राजाखेड़ा में रविवार को भव्य पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में नगर एवं क्षेत्र के अनेक पूर्व छात्र-छात्राओं,अभिभावकों तथा गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या भारती के जिला अध्यक्ष नाहर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी आर.के. सिंह जादौन, संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनुराग शर्मा एवं डॉ. प्रज्ञा जैन उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम दास गुप्ता ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति और संस्कार से ओतप्रोत मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।मुख्य अतिथि मोतीलाल मीणा ने संबोधन में कहा कि “हमें स्व को पहचानना और अपनाना चाहिए। स्वदेशी जीवनशैली ही आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है।” उन्होंने समाज में जागरूकता और मूल्यों की रक्षा को प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बताया।संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनुराग शर्मा ने भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और सैन्य शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “आज भारत विश्व मंच पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभर रहा है।”वरिष्ठ समाजसेवी आर.के. सिंह जादौन ने कहा कि “विद्या भारती केवल शिक्षा नहीं, बल्कि संस्कारों की खान है, जहाँ चरित्र निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।”दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र राजदूत लव सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में ‘पंच परावर्तन’ की संघ विचारधारा पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “स्व का बोध, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण सुरक्षा, सामाजिक समरसता और स्वदेशी जागरण ही राष्ट्र निर्माण की दिशा तय करते हैं।”पूर्व छात्रा खुशबू सिंह ने विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “इसी विद्यालय ने मुझे आत्मविश्वास और दिशा दी, जिसके बल पर मैं आज उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हूँ।”पूर्व छात्र श्रेयांश जैन, शोभित सिंह एवं संदीप वात्सल्य ने भी अपने अनुभव साझा किए। संदीप वात्सल्य ने कहा कि “विद्यार्थी ही राष्ट्र का भविष्य हैं, जो भारत के विकास में मुख्य भूमिका निभाते हैं।”गोपाल शर्मा ने भी कार्यक्रम में विद्या भारती पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन में पंकज गुप्ता,अनूप गुप्ता, प्रदीप कुमार शर्मा, कैलाश चिहार एवं विजय प्रकाश श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिकों में मधुसूदन शर्मा,विशंभर दयाल शर्मा, मिश्रीलाल शर्मा, मुरारीलाल जादौन,अशर्फी सिंह, दिलीप जैन,योगेंद्र सिंह,कुश राठौर,अनूप तिवारी,ऋतिक गुप्ता,सत्यम गुप्ता,जयवीर सिंह,दिमान सिंह ठाकुर, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार से रागिनी श्रीवास्तव, सुनीता सक्सेना, नीलम शर्मा, रुचि उपाध्याय, क्षमा शर्मा, अर्जुन सिंह, रामबृज शर्मा, बिजेंद्र सोनी, दिनेश शर्मा, ललित शर्मा, सूरज सिंह, ज्ञान सिंह परमार, हरेंद्र शर्मा एवं माखन सिंह का कार्यक्रम में सक्रिय योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन सारिका जैन ने किया तथा अंत में प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों, पूर्व छात्रों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!