जन जागरण सन्देश,,थाना राजाखेडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,

एक दर्जन जिन्दा कारतूस 315 बोर ले
जाते हुये एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,

मुल्जिम के कब्जे से अबैध 12 जिन्दा कारतूस 315 बोर जप्त

राजाखेड़ा /पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर कैलाशचन्द्र विश्नोई एवं जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर विकास सांगवान के निर्देशन में व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा तथा सीओ वृत्त मनिया राजेश कुमार शर्मा के निकटतम सुपरवीजन में राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर पुलिस टीम द्वारा अबैध 12 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ एक अभियुक्त जितेन्द्रसिहं को गिरफ्तार किया गया।राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि दिनाकं 22.10.2025 को मुखबर खास से सूचना मिली कि सिध्यापुरा ठेका के पास एक व्यक्ति अबैध कारतूस बेचने की फिराक में खडा है। सूचना पर थाना से टीम गठित कर किलेदारसिहं एचसी मय टीम को रवाना किया गया। पुलिस जाप्ता के देखकर आरोपी ने खेतों की तरफ भागने की कोशिश की जिसे किलेदारसिहं एचसी मय टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आरोपी को पकडा। जिसकी तलाशी लिए जाने पर आरोपी जितेन्द्रसिहं के कब्जे से 12 अबैध जिन्दा कारतूस 315 बोर को जब्त किया गया। किलेदारसिहं एचसी मय जाप्ता ने मुल्जिम जितेन्द्रसिहं पुत्र शंकरसिह जाति ठाकुर उम्र 26 साल निवासी मानसिह की मढैया थाना राजाखेडा जिला धौलपुर को मय अबैध 12 जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार कर अभियोग धारा 3/25,5 (1) क/25 (1) क आर्मस एक्ट में दर्ज कर मुल्जिम जितेन्द्रसिहं को बाद अनुसन्धान जेल दाखिल कराया गया है। इलाका थाना में आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना अधिकारी रामकिशन यादव के साथ हेड कांस्टेबल किलेदार सिंह, सतीश कुमार कांस्टेबल, लोकेंद्र सिंह कांस्टेबल, अनवेश सिंह कांस्टेबल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!