बारां पंकज राठौर
अंता उपचुनाव में सुरक्षा चाक-चौबंद, पर्यवेक्षकों ने संवेदनशील इलाकों का किया निरीक्षण।
बारां जिले में अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। जिला निर्वाचन से लेकर पुलिस प्रशासन तक उपचुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा और पुलिस पर्यवेक्षक गगनदीप सहित अन्य अधिकारी लगातार क्षेत्रीय निरीक्षण कर रहे हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों, कानून-व्यवस्था की स्थिति और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की जा रही है। वहीं मांगरोल में सामान्य पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा ने मतदाता जागरूकता के तहत सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ किया। दूसरी ओर पुलिस पर्यवेक्षक गगनदीप ने चेक पोस्टों, नाकाबंदी और नकदी-जप्ती की कार्यवाहियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासनिक और पुलिस अमले की संयुक्त सक्रियता से उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।