बाहरा शिकार के लिए बिछाए गए बाण से बैल गंभीर रूप से घायल
वन विभाग की लापरवाही उजागर
चम्पुआ: बालिबन्ध सेक्शन के कंकंडायलडी गांव के पास आज एक बेहद चिंताजनक घटना सामने आई है। बाहरा (जंगली सूअर) शिकार के लिए रात में बिछाए गए बाण का शिकार एक निर्दोष पालतू बैल हो गया।
गांव के राजेश मुंडा अपने बैल को सुबह जंगल के पास चराने ले गए थे। चरते समय बैल घास के साथ छिपाकर रखे गए बिछाए हुए बाण को मुंह से उठाते ही बाण फट गया, जिससे उसके मुंह में गहरा घाव हो गया। बैल का शरीर बुरी तरह घायल होने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि इलाके में बाहरा शिकार लंबे समय से चल रहा है, लेकिन वन विभाग इसे रोकने में पूरी तरह विफल रहा है। अवैध शिकार गतिविधियों के कारण न सिर्फ वन्यजीव, बल्कि पालतू पशु भी लगातार खतरे में पड़ रहे हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत कार्रवाई, कड़े गश्त और ऐसे अवैध शिकार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते रोकथाम न की गई, तो भविष्य में ऐसी और कई दर्दनाक घटनाएं सामने आ सकती हैं।
चम्पूआ से आबिद अंसारी R9 भारत के लिए