चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
हाइवा ने खड़ी बाइक को रौंदा-बाइक फंसी हाइवा के अंदर
कोरबा//कोरबा-पश्चिम बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरदा मोड़ के पास ग्राम कसरेंगा जाने वाली मार्ग पर एक किसान थानसिंह कंवर ढपढप निवासी अपने निजी कार्य के लिए गया हुआ था l अरदा मोड़ कसरेंगा जाने वाली रास्ते पर किसान थानसिंग अपनी मोटर साईकिल को खड़ा कर मछली लेने के लिए रुका हुआ था, तभी एक हाइवा ने उसे अपनी चपेट पर ले लिया, जिससे मोटर साईकिल पूरी तरह हाईवे के नीचे फंस गई।
जानकारी के अनुसार कसरेंगा जाने वाली मार्ग पर भारी वाहन प्रवेश निषेध के बावजूद अधिकतम वजन 12 टन वाहनों के लिए प्रवेश दिया जा रहा हैं, फिर भीं हैवी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है l ग्रामीणों में हैवी वाहनों के अवगमन से रोष देखने को मिल रहा है l फिलहाल कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई हैं परंतु कभी भी बड़ी अनहोनी घटित हो सकती हैं l