युग प्रवर्तक की उपाधि से अलंकृत ,,

युग प्रवर्तक की उपाधि से अलंकृत 

राजाखेड़ा


जैन धर्म की वर्तमान की प्रसिद्ध साध्वी मनिया नगर गौरव गणिनी आर्यिका श्रेष्ठ श्री सुयोग्य नंदिनी माताजी को भारत की महत्वपूर्ण संस्था jiso (jain intecctual social organisation) द्वारा युग प्रवर्तक की उपाधि से अलंकृत किया गया । संस्था के सदस्य मनीष कुमार जैन धूलियान ने बताया कि गणिनी आर्यिका श्री सौम्य नंदिनी माताजी की प्रथम प्रभावक शिष्या जिनवाणी पुत्री गणिनी आर्यिका श्रेष्ठ श्री सुयोग्य नंदिनी माताजी की चर्या एवं प्रभावना को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सहमति से गुरु मां ससंघ के पिच्छी परिवर्तन समारोह में हजारों लोगों की उपस्थिति में भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाज सेवी निर्मल विनायका संजय काला अरुण सेठी मनोज जैन बंटी जैन जामुन अंकल संजीव जैन एवं गब्बर जैन सहित संपूर्ण समाज ने पूज्य गुरु मां को उपाधि से अलंकृत किया गया ।
गणिनी आर्यिका श्रेष्ठ श्री सुयोग्य नंदिनी माताजी का जन्म 14 अगस्त 1997 को मनियां नगर में विनोद जैन सीमा जैन के यहां हुआ था। सुयोग्य नंदिनी माता के नाम सबसे कम उम्र में ब्रह्मचर्य आर्यिका दीक्षा एवं गणिनी पद प्राप्त करने का रिकॉर्ड दर्ज है । रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!