राजाखेड़ा धौलपुर जिले में सड़क दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान।
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले विशेषकर शराब पीकर, खतरनाक तरीके से, तेज गति से, ग़लत साइड में वाहन चलाने वाले एवं हाइवे सड़क पर वाहन खड़े करने वाले रहेंगे रडार पर।

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जिले के सभी वृत्ताधिकारियो एवं थानाधिकारियों को अधिक से अधिक कार्रवाई करने के दिए निर्देश।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में थाना सदर धौलपुर एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने हाइवे पर नाकाबंदी कर 30 वाहनों के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट एवं नो पार्किंग जोन एरिया में खड़े होने पर की नियमानुसार कार्रवाई।
जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने सख्त रुख अपनाते हुए दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए ठोस एक्शन प्लान के साथ जिले के सभी थानाधिकारियों को यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों एवं वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, पुलिस मुख्यालय एवं महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर कैलाश विश्नोई के निर्देशानुसार सड़क दुघर्टनाओं की रोकथाम के यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ जिले में विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले विशेषकर शराब पीकर, खतरनाक तरीके से, तेज गति से, ग़लत साइड में वाहन चलाने वाले एवं हाइवे सड़क पर वाहन खड़े करने वाले वाहन चालक पुलिस के रडार पर है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन थानों की पुलिस टीमें यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही किया करेगी। आज पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में थाना सदर धौलपुर एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने हाइवे पर नाकाबंदी कर 30 वाहनों के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट एवं नो पार्किंग जोन एरिया में खड़े होने पर की नियमानुसार कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही जिले के सभी थानों की पुलिस टीमें आज शाम 5:00 बजे से रात्रि 8:00 तक नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग कर प्रभावी कार्रवाई कर रही है। सड़क दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिए आमजन से भी अपील है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन किया जाना सुनिश्चित करें एवं शराब पीकर, तेज गति से एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलाएं। क्योंकि जीवन अनमोल है इसकी सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर