राजाखेड़ा बिजली विभाग की विद्युत चोरों के खिलाफ आनंद तिवारी की कार्रवाई जारी

जेवीवीएनएल के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा के निर्देशन में सहायक अभियंता आनंद तिवारी उपखंड राजाखेड़ा और कनिष्ठ अभियंता शहर मयंक मिश्रा ने राजाखेड़ा शहर से लोगों द्वारा एल टी लाइन से अवैध केबिल डली हुई थी उनको मौके से हटा कर करीब 60 केबिल जप्त किया गया मौके पर ही विद्युत चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 15 वीसीआर भर कर करीब 4.6 लाख का जुर्माना लगाया गया सहायक अभियंता ने लोगों से अपील की वे राष्ट्र की संपति की क्षति न पहुंचाए विद्युत चोरी न करें ,जिनक विद्युत कनेक्शन नहीं है वो पत्रावली जमा कर के वैधानिक विद्युत कनेक्शन लेकर सम्मान से विद्युत उपभोग करें ऑपरेशन उजाला में लोगों को हाथों हाथ विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे हैं। साथ पिछले कटे पड़े डीसी पीडीसी बकाया राशि वालों के परिसर चेक किए गए और फीडर इंचार्ज द्वारा ऐप में पीडीसी उपभोक्ताओं की वेरिफिकेशन करवाया गया।साथ ही कनिष्ठ अभियान मयंक मिश्रा ने लोगों से कहा कि जिनके मुख्य मंत्री निःशुल्क योजना में रेजिस्टेशन हैं वे सभी उपभोक्ता अपना 150 यूनिट्स मुफ्त बिजली योजना में पंजीकरण करा ले जिस से उनके मकान के छत पर राज्य सरकार की महती योजना में सोलर स्थापित किया जा सके।जिनके के पंजीकरण नही हुए उनको मुफ्त बिजली योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने बताया के इसके लिए आप को अपने स्मार्ट फोन से बिजली मित्र ऐप डाउनलोड करना है उस पर अपनी आई डी बनाई है उसके बाद आप ऐप में जाकर 150 यूनिट्स मुफ्त बिजली योजना में पंजीकरण कर योजना का लाभ ले सकेंगे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा