यातायात पुलिस जयपुर
प्रेस नोट
विषय तेज गति एवं खतरनाक वाहन संचालन पर यातायात पुलिस का विशेष अभियान वाहन स्वामियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
श्रीमान पुलिस आयुक्त जयपुर श्री सचिन मित्तल के निर्देशन में यातायात पुलिस जयपुर द्वारा आज एक विशेष अभियान चलाया गया जिसका उद्देश्य शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना रहा
अभियान के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों एवं वाहन स्वामियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई यातायात पुलिस के इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम कैमरा के माध्यम से गति सीमा से अधिक गति से चल रहे वाहनों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई
दर्ज एफआईआर विवरण
1 Vehicle No RJ45CS8985 Speed 107 Kmph FIR No 0374 2025 थाना मालवीय नगर
2 Vehicle No KA05LG2087 Speed 101 Kmph FIR No 0375 2025
3 Vehicle No HR36AQ2907 Speed 122 Kmph FIR No 0376 2025
उक्त वाहन चालकों पर BNS 2023 की धारा 125 281 एवं मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 की धारा 183 व 184 के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं इन चालकों द्वारा की गई लापरवाह एवं तेज गति से वाहन चलाने की क्रिया न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि आमजन के जीवन को खतरे में डालने वाली है
अन्य कार्यवाहियाँ
20 चालकों पर शराब पीकर वाहन चलाने के मामले दर्ज
17 चालान हेलमेट न पहनने पर
436 चालान अन्य उल्लंघनों खतरनाक ड्राइविंग रिफ्लेक्टर टेप न होना आदि पर
1269 नोटिस इंटरसेप्टर वाहन व फिक्स कैमरा द्वारा जारी
3343 चालकों को Violation on Camera मोबाइल ऐप से नोटिस जारी किए गए
जनजागरूकता पहल
अभियान के साथ साथ यातायात शिक्षा शाखा द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर कार्यशालाएँ आयोजित कर नागरिकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया
यातायात पुलिस जयपुर आमजन से अपील करती है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएँ तथा स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें
जारी कर्ता
यातायात पुलिस जयपुर
सुरक्षित यातायात सुगम आवागमन