यातायात पुलिस, जयपुर
वाहन स्वामी/चालक के विरुद्ध दर्ज एफआईआर – सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु विशेष अभियान
जयपुर, 14 नवम्बर 2025।
पुलिस आयुक्त जयपुर श्री सिद्धार्थ मित्तल के निर्देशानुसार जयपुर शहर में सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा तेज गति से वाहन चलाने एवं लापरवाही बरतने वाले वाहन स्वामियों/चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
आईटीएमएस कैमरों के माध्यम से तेज गति के वाहनों का रिकॉर्ड प्राप्त होने पर BNS 2023 की धारा 125, 284 एवं मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 183, 184 के तहत थाना मानसरोवर नगर में FIR No. 0390/2025 दर्ज की गई है।
वाहन RJ45CM0005 को 104 किमी/घंटा गति से चलाने पर उक्त एफआईआर दर्ज की गई। इससे पूर्व भी संबंधित वाहन चालक/स्वामी के विरुद्ध 16 चालान किए जा चुके हैं। लगातार लापरवाही से वाहन चलाकर आम नागरिकों के जीवन एवं सुरक्षा को खतरे में डालने के कारण सख्त कार्रवाई की गई है।
विशेष अभियान की कार्रवाई (दिनांक 14.11.2025)
आज चलाए गए विशेष अभियान में—
बिना हेलमेट वाहन चालकों के खिलाफ — 07 चालान
बिना सीट बेल्ट चालकों के खिलाफ — 20 चालान
रेड लाइट जंप — 08 चालान
वाहन दस्तावेज़ों के अभाव — 02 चालान
गलत पार्किंग — 11 चालान
कुल 716 चालान विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन में जारी किए गए।
इसके अतिरिक्त कैमरा एवं इंस्टेंट चालान के माध्यम से 644 नोटिस भी जारी किए गए।
Violation on Camera Mobile App
कैमरा मोबाइल ऐप के माध्यम से यातायात पुलिस द्वारा 2449 वाहनों के विरुद्ध उल्लंघन नोटिस जारी किए गए।
शराब पीकर वाहन चलाने के विरुद्ध कार्रवाई
13.11.2025 की रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसमें 21 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनके वाहन जब्त किए गए।
जनजागरूकता कार्यक्रम
यातायात पुलिस शिक्षा शाखा द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर वर्कशॉप आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। जयपुर ब्यूरो चीफ राजीव सोनी