जयपुर यातायात पुलिस का विशेष अभियान — सड़क सुरक्षा पर सख्ती

जयपुर यातायात पुलिस का विशेष अभियान — सड़क सुरक्षा पर सख्ती

जयपुर में सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा 15 नवम्बर 2025 को एक विशेष यातायात अभियान संचालित किया गया। अभियान का नेतृत्व पुलिस आयुक्त श्री सचिन मित्तल के निर्देशानुसार किया गया।

 

 

अभियान के दौरान ओवरस्पीड, लेन उल्लंघन, खतरनाक ड्राइविंग, ओवरलोड वाहन, तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध व्यापक कार्रवाई की गई। कई मामलों में सार्वजनिक जीवन को खतरे में डालने वाले वाहन चालकों पर FIR भी दर्ज की गई।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष सख्ती

आयुक्तालय सीमा में बगरू से चीलपुत्रा तक चल रहे ड्राइविंग सेंसिटाइजेशन अभियान के तहत एक दिवसीय विशेष कार्रवाई में —

लेन उल्लंघन करने वाले 882 वाहन चालक

ओवरस्पीड करने वाले 09 चालक

खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 38 चालक

बिना रिफ्लेक्टर टेप या अनियमित लाइट वाले भारी वाहन 08 चालक

बिना हेलमेट 27 दोपहिया चालक

के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में चालान और कार्रवाई की गई।

वीआईओसी (Violation on Camera) मोबाइल एप से कार्रवाई

कुल 917 नोटिस विभिन्न यातायात नियम उल्लंघनों के आधार पर जारी किए गए। इसके अलावा कैमरा आधारित कार्यवाही के तहत 3517 वाहन चालकों को ई-नोटिस भेजे गए।

ऑटो, टैक्सी, लोडिंग वाहनों पर निगरानी

अभियान के दौरान ऑटो/टैक्सी/लोडिंग श्रेणी के कुल 40 वाहनों पर भी कार्रवाई की गई।

जनजागरूकता भी अभियान का हिस्सा

यातायात शिक्षा शाखा द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को सुरक्षित एवं अनुशासित ड्राइविंग हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!