रामपुर विधानसभा क्षेत्र में दो महतारी सदन निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न- विधायक फूल सिंह राठिया रहें मुख्य अतिथि

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में दो महतारी सदन निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न- विधायक फूल सिंह राठिया रहें मुख्य अतिथि

महिलाओं और ग्रामीणों के लिए महतारी सदन बनेगा सशक्तिकरण का केंद्र- विधायक फूल सिंह राठिया

ग्रामीण विकास को नई पहचान- विधायक फूल सिंह राठिया के नेतृत्व में रामपुर विधानसभा क्षेत्र में दो महतारी सदन का भूमिपूजन

कोरबा/ रामपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत रामपुर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं और ग्रामीणों की सुविधा के लिए स्वीकृत दो महतारी सदन भवनों के निर्माण कार्य की भूमिपूजन किया गया। 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इन भवनों का 21 नवंबर 2025 को ग्राम पंचायत तुमान और पसरखेत में विधिवत भूमि पूजन किया गया। दोनों कार्यक्रम गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुए।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले विधायक फूल सिंह राठिया लगातार विकास कार्यों का भूमिपूजन करते नजर आ रहे हैं, और इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि क्षेत्र में नए निर्माण कार्य निरंतर गति पकड़ रहे हैं, और जनता को विकास का प्रत्यक्ष अनुभव हो रहा है।

कार्यक्रम ग्राम पंचायत तुमान में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री फूल सिंह राठिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत तुमान की सरपंच श्रीमती सुषमा कंवर ने की। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती सावित्री अजय कंवर(जिला पंचायत सदस्य),श्रीमती अशोक बाई कंवर (जनपद अध्यक्ष करतला) तथा श्रीमती निरुपमा जयराम पाटले शामिल रहीं। भूमि पूजन की शुरुआत विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर की गई, जिसके उपरांत अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया।
विधायक श्री फूल सिंह राठिया ने अपने संबोधन में कहा कि “रामपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई पहचान दिलाने का संकल्प लिया गया है, और उसी प्रयास के तहत दो महतारी सदन भवनों का निर्माण प्रारंभ किया जा रहा है। यह खुशी की बात है कि अब महिलाओं को बैठक, प्रशिक्षण और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक सुदृढ़ भवन उपलब्ध होगा।” उन्होंने कहा कि महतारी सदन ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबन, समूह गतिविधियों और सामाजिक कार्यक्रमों के संचालन में बहुत मदद करेगा। विधायक फूल सिंह राठिया ने ग्रामवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र में और भी विकास कार्य तेजी से चलाए जाएंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोक बाई कंवर ने कहा कि यह भवन महिलाओं को सशक्त करने और उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे। वहीं ग्राम पंचायत तुमान की सरपंच श्रीमती सुषमा कंवर ने कहा कि भवन का निर्माण होने से गांव में सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने ग्रामवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह भवन पूरे क्षेत्र के विकास और सुविधा का केंद्र बनेगा।
इसी दिन पहले कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत पसरखेत में किया गया, जहां महतारी सदन निर्माण के लिए विधिवत पूजा-अर्चना और भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत पसरखेत के सरपंच वासुदेव राठिया ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक फूल सिंह राठिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रेणुका राठिया (जिला पंचायत सदस्य कोरबा), बिजमोती राठिया (जनपद अध्यक्ष कोरबा) और फूल बाई राठिया (जनपद सदस्य कोरबा) उपस्थित रहीं। ग्रामीणों की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
स्थानीय जनों ने व्यक्त किया कि महतारी सदन भवन बनने से महिला समूहों को बैठक, प्रशिक्षण, समूह गतिविधियों तथा ग्रामीणों को सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए एक बेहतर स्थान उपलब्ध होगा। इससे गांव और क्षेत्र में सामुदायिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
दोनों ही कार्यक्रमों के सफल आयोजन के साथ रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को नई दिशा मिल गई है। ग्रामीणों ने विधायक और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए उपयोगी साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!