राजाखेड़ा,कृषि विभाग धौलपुर संयुक्त निदेशक के निर्देशन में ब्लॉक राजाखेड़ा रामविलास AAO के नेतृत्व में राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण मिशन, पौष्टिक अनाज योजना अंतर्गत वर्ष 2025 /26 राजाखेड़ा में ब्लॉक स्तरीय रोड शो निकाला गया , जिसमें कृषि विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे रोड शो का आयोजन पंचायत समिति राजाखेड़ा से लेकर हाटमैदान रोड होते हुए डोगरपुर छीतापुरा,सिकरौदा श्रीनगर होते हुए सिंघावली खुर्द सिंघावली कलां देवदास का पूरा देव खेड़ा बाबरपुर सिद्दापुरा नदौरा होते हुए राजाखेड़ा पहुंचा। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा