चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
दो आंगनबाड़ी केंद्र समय से पहले बंद मिले
बरपाली// विकासखंड करतला के अंतर्गत बरपाली परियोजना क्षेत्र में आने वाले ग्राम झींका और ग्राम पंचायत भैसामुड़ा के कुररिहापारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्धारित समय से पहले बंद पाए जाने की जानकारी सामने आई है। दोनों केंद्र क्रमशः आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 10 (झींका) और केंद्र क्रमांक 15 (कुररिहापारा) हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, जांच के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के मुख्य द्वार पर स्पष्ट रूप से समय सुबह 09:30 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक लिखा हुआ पाया गया, लेकिन केंद्र उससे पहले ही बंद थे। समय से पहले केंद्र बंद पाए जाने पर स्थानीय लोगों ने आंगनबाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता और नियमितता पर सवाल उठाए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि समय से पहले केंद्र बंद होने से बच्चों के पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य निगरानी से जुड़ी महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रभावित होती हैं। वहीं, महिलाओं और मातृत्व संबंधित योजनाओं में भी बाधा आती है।
अब ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए और सेवाओं को नियमित रूप से संचालित किया जाए, जिससे बच्चों और महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं में कोई बाधा न आए।