विवाहिता ने कुएं में गिरकर की आत्महत्या

राजाखेड़ा,, राजाखेड़ा उपखंड के ग्राम पंचायत बसई घीयाराम के ग्राम दगरा में 30 वर्षीय विवाहित मुनेश पत्नी अचल सिंह जाति जाटव ने पास में बने ही एक कुएं में गिरकर आत्महत्या कर ली। जिसने अपने पीछे एक लड़का चार वर्ष एक लड़की डेढ़ वर्ष की छोड़ी है मृतिका का पति अचल सिंह दिल्ली में मार्बल टाइल का काम करता था जो कि समय दिल्ली में ही था जिसको फोन पर सूचना दी गई तो वह राजाखेड़ा राघवेंद्र सिंह स्वास्थ्य केंद्र राजाखेड़ा में ही आया जहां उसकी अपनी पत्नी मुनेश अस्पताल की मोर्चरी में रखी मिली, मुनेश एवं उसकी छोटी बहन तनु दोनों बहनों की शादी दगरा ग्राम में ही अचल सिंह एवं प्रवीण के लिए शादी हुई थी अचल सिंह का छोटा भाई प्रवीण गांव में खेती-बाड़ी का कार्य करता है जिसके पास दो लड़की एक लड़का है विस्तृत सूत्रों से जानकारी मिली है कि छोटे-छोटे बच्चों के कारण दोनों बहनों में वाद विवाद झगड़ा हो गया था इसके बाद में ही मुनेश ने पास में बने हुए में छलांग लगा दी साथ ही परिजनों के द्वारा थाने में लिखित दी गई तहरीर में मुनेश का कुएं में पैर फिसलने से गिरना बताया गया है मुनेश के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा