अंग्रेजी शराब से लदा वाहन नौवाचक में पलटा, पुलिस मौके पर—जांच जारी
स्थानीय लोगों का आरोप: “ऐसे मामले आए दिन होते हैं, बाद में रफा-दफा कर दिया जाता है”*
रिपोर्ट कौशल पांडेय

सतगावां। थाना क्षेत्र के नौवाचक स्थित बासोडीह–नवादा मुख्य मार्ग पर सोमवार को अंग्रेजी शराब से लदा एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही सतगावां थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर वाहन तथा शराब की खेप को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन तेज रफ्तार में था, जिसके कारण मोड़ पर संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे पलट गया। पलटने के बाद शराब की कई पेटियाँ सड़क पर बिखर गईं।
स्थानीय लोग बताते हैं कि इस मार्ग पर ऐसे घटनाएँ नई नहीं हैं—अंग्रेजी शराब की अवैध या संदेहास्पद ढुलाई के दौरान आए दिन वाहन पलटने या दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती रहती हैं। लोगों का आरोप है कि “हर बार पुलिस आती है, मामला दर्ज होता है, लेकिन कुछ ही दिनों में सब रफा-दफा कर दिया जाता है।”
ग्रामीणों ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि शराब की खेप वैध थी या अवैध ढुलाई हो रही थी, और क्या इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ है।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।