चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
श्रीमती रागिनी श्रीवास बिलासपुर विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह मे हुई सम्मानित
बालकोनगर//परसाभाठा बालकोनगर निवासी एवं शा उ मा वि सेन्द्रीपाली (करतला) के भौतिकी के व्याख्याता श्री साधराम श्रीवास की पुत्रवधु श्रीमती रागिनी श्रीवास ने अटलबिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर के वर्ष 2024 मे प्राईवेट छात्रा के रूप मे शामिल हुयी थी। जिसमे विश्वविद्यालय द्वारा जारी अंतिम मेरिट लिस्ट के टांप टेन मे 8वां स्थान प्राप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर दिनांक 4/12/25 को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह मे श्रीमती रागिनी श्रीवास को उपाधि प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। श्रीमति रागिनी श्रीवास एक शिक्षिका, गृहणी और एक मां की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुये इस उपलब्धि को प्राप्त की है जो यह प्रदर्शित करता है कि यदि महिलाओ मे मेहनत एवं कुछ करने की जज्बा हो तो वे सभी जिम्मेदारियो को निभाते हुये भी आशातित सफलता प्राप्त कर सकती है। श्रीमती रागिनी श्रीवास ने इस सफलता का श्रेय अपनी मेहनत अपनी आत्म विश्वास एवं विशेष रूप से अपने ससुर व्याख्याता श्री साधराम श्रीवास,पति श्री प्रतीक श्रीवास को दिया है जिनके मार्गदर्शन मे ये सफलता प्राप्त हुयी है।