सनाढ्य ब्राह्मण समाज की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह,
अवधूत संत पागल बाबा ने दिलाई नवीन कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ मंचासीन अतिथियों ने समाज के विकास और विभिन्न बिंदुओं पर की चर्चा

बाड़ी :- शहर के सनाढ्य ब्राह्मण समाज की नवीन कार्यकारिणी का रविवार को परशुराम धर्मशाला में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिदूत संत पागल बाबा रहे। वहीं धौलपुर की पूर्व प्रधान मीनाक्षी शर्मा,ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष बोहरे महेश शर्मा एवं युवा समाजसेवी उपेंद्र दत्त शर्मा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संत पागल बाबा ने सनाढ्य ब्राह्मण समाज के नवीन अध्यक्ष पवन चंसोरिया और उनकी टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मंच से बोलते हुए युवा समाजसेवी उपेंद्र दत्त शर्मा ने कहा कि समाज में हर घर की प्राथमिकता होती है। समाज कोई भी हो यदि वह समय के अनुसार शिक्षा पर ध्यान नहीं देगा तो पिछड़ जाएगा। ब्राह्मण समाज को सर्वोच्च सम्मान मिलता है लेकिन आज समाज में शिक्षा का स्तर कम हो रहा है। सीए,डॉक्टर,इंजीनियर,प्रशासन जैसे अहम पदों पर समाज की भागीदारी कम हो रही है। परिवार में लड़कियों की शिक्षा पर तो विशेष ध्यान दिया जा रहा है लेकिन लड़कों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जो सोचने का विषय है। समाज के जिलाध्यक्ष बोहरे महेश शर्मा ने समाज के लोगों से शिक्षा के स्तर पर ध्यान देने,हर परिवार का सहयोग करने और नवीन युवा अध्यक्ष पवन चंसोरिया का सहयोग करने का संदेश दिया।
पूर्व प्रधान मीनाक्षी शर्मा ने मंच से बोलते हुए कहा कि हमें ऐसे बिंदुओं पर चर्चा करनी चाहिए जिससे समाज विकास कर सके। समय अनुसार छोटी मोटी बुराइयों को भूलना ही बेहतर है। समाज में हर परिवार एक दूसरे से जुड़े, इसके प्रयास करने चाहिए।
कार्यक्रम के समापन पर संत पागल बाबा ने सभी को आशीर्वाद दिया,भगवान परशुराम की वंदना करते हुए नवीन अध्यक्ष पवन चंसोरिया और उनकी टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान समाज के सभी पूर्व अध्यक्षों का नवीन अध्यक्ष और उनकी टीम ने आत्मीयता से स्वागत एवं सम्मान किय। इस दौरान समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं परशुराम धर्मशाला में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ अमरीश पचौरी का भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम के दौरान जगदीश जगरिया,राजकुमार भारद्वाज, दाऊदयाल भारद्वाज,राजेंद्र मोहन लवानिया,पातीराम समाधिया,मुकेश विधौलिया,हरेश शर्मा,राजेश शर्मा,मुकेश कौशिक सहित अन्य मौजूद रहे। ब्यूरो चीफ धौलपुर