जयपुर यातायात पुलिस ने नवंबर एवं 9 दिसंबर को चलाए विशेष अभियानों में हजारों वाहनों पर कार्रवाई
जयपुर, 09 दिसंबर 2025। शहर में यातायात अनुशासन एवं सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से जयपुर यातायात पुलिस द्वारा नवंबर माह और 9 दिसंबर को विशेष अभियान चलाए गए, जिनमें तेज गति, बिना लाइसेंस वाहन संचालन, नाबालिग चालकों द्वारा ड्राइविंग, ओवरलोडिंग और खतरनाक ड्राइविंग के मामलों में कड़ी कार्रवाई की गई।
तेज गति पर सख्ती, कई FIR दर्ज
आईटीएमएस कैमरों की मदद से तेज रफ्तार के मामलों में BNS 2023 की धारा 125 व 284 तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 183 व 184 के तहत नवंबर माह में 11 FIR दर्ज की गईं। अभियान के तहत 9 दिसंबर को भी RJ60CB9222 वाहन को 104 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पकड़ा गया, जिस पर थाना मालवीय नगर में FIR 0425/2025 दर्ज की गई।
नाबालिग व बिना लाइसेंस चालकों पर कड़ी कार्रवाई
कम आयु के बच्चों द्वारा वाहन चलाने के मामलों में पुलिस ने अभिभावकों व वाहन मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की। 9 दिसंबर को विशेष अभियान में 34 नाबालिग चालक, 34 बिना लाइसेंस वाहन, और 33 बिना नंबर प्लेट वाहनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग व शहर में व्यापक चेकिंग
08 दिसंबर 2025 को NH क्षेत्रों में चलाए अभियान में
667 वाहन जांचे,
513 चालान,
13 नाबालिग चालक पकड़े,
48 नो-पार्किंग चालान,
अन्य 598 चालान,
जिन्हें मिलाकर कुल 1326 कार्रवाई की गई।
नवंबर माह की कार्रवाई: 1.70 लाख से अधिक ई-चालान
नवंबर 2025 में यातायात पुलिस ने
11,943 स्कूल बसों की जांच,
232 चालान,
अन्य 506 चालान,
करते हुए कुल 18,650 वाहनों पर कार्रवाई की।
शहरभर में हेलमेट, सीटबेल्ट, साउंड एवं फिटनेस उल्लंघन के मामलों में 45486 चालान और 170572 ई-चालान जारी किए गए।
CCTV, इंटरसेप्टर और VoC एप से निगरानी
पुलिस ने डिजिटल मॉनिटरिंग को बढ़ाते हुए
इंटरसेप्टर वाहनों से 1728 नोटिस,
Violation on Camera ऐप से 3920 नोटिस,
VoC एप पर प्राप्त 102255 शिकायतों में से 3666 पर कार्रवाई,
तथा 1207 वाहनों को टो करने सहित कई प्रवर्तन कार्य किए।
ई-रिक्शा और ओवरलोड वाहनों पर भी कार्रवाई
ई-रिक्शा संचालन में अनियमितता पर 5381 कार्रवाई की गई, जबकि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध 110 चालान और 232 कांवड़ टॉवर हटाए गए।
यातायात शिक्षा पर भी जोर
स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में 322 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 47,510 छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।