चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कोरबा मनोज चौहान के द्वारा चैतमा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धान उपार्जन केंद्र चैतमा का किया गया निरीक्षण
कोरबा//किसानों को हो रहा आनलाइन टोकन में समस्या आफ लाइन में हो रहा सर्वर की समस्या से परेशानी

धान कटाई के बाद किसान अपनी मेहनत की कमाई फसल को मिसाई कर अपनी जरूरत की पूर्ति के लिए धान को बेच कर पूरा करते हैं परंतु वर्तमान में सरकार के बार बार नियमों परिवर्तन से किसान परेशान हैं इस ब्याप्त किसानों की समस्या को जानने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्राम्रीण कोरबा के अध्यक्ष आदरणीय मनोज चौहान जी द्वारा जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों का सघन दौरा कर रहें हैं इसी कडी में आज दिनांक 09/12/2025को धान उपार्जन केंद्र चैतमा (गोपालपुर) का निरीक्षण किया गया और धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर हो रहे समस्याओं की जानकारी लिया गया साथ ही साथ हमालों से भी चर्चा कर उनकों दिया जाने वाला मजदूरी की जानकारी लिया गया, धान उपार्जन केंद्र प्रभारी आदिम जाति सेवा सहकारी समित चैतमा पं. क्र. 3050के प्रभारी प्रबंधक से भी चर्चा किया गया जिसमें किसानों को हो रहा समस्या का समाधान करने को कहा गया इसमें मुख्य रूप से डी. के. आदिले, अमूंदलाल भारीया, पराग मरावी, और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।