हल्लाबोल जन सरोकार मंच द्वारा धौलपुर अभिभाषक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का भव्य स्वागत
धौलपुर।
हल्लाबोल जन सरोकार मंच की ओर से आज धौलपुर कोर्ट चेम्बर परिसर में धौलपुर अभिभाषक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।

समारोह में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष हरिओम शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश त्यागी, महासचिव अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष हेमंत पचौरी, कोषाध्यक्ष विनय शर्मा एवं पुस्तकालय सचिव प्रशांत बघेला का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर हल्लाबोल टीम से एडवोकेट प्रमोद कुमार शर्मा, प्रमोद पचौरी, सुनील जगरिया, रामसेवक राठौर, एडवोकेट हेमंत दुबे, राकेश शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। वहीं धौलपुर कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में राजेंद्र प्रसाद शर्मा, वीरेंद्र त्यागी एडवोकेट, महेश खन्ना एडवोकेट, धर्मेंद्र सिंह गुर्जर एडवोकेट, धीरेन्द्र कुशवाहा एडवोकेट, विशन स्वरूप एडवोकेट, हेमंत सिंह एडवोकेट, मिनेश मीना एडवोकेट, अनिल मीणा एडवोकेट, धीरेंद्र कुमार एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि नई टीम अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करते हुए न्यायिक व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। समारोह सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर