यूथ फॉर नेशन में संगठनात्मक विस्तार,अनुराग कटारा बने धौलपुर जिला अध्यक्ष
धौलपुर।
धौलपुर।यूथ फॉर नेशन (वर्ल्ड यूथ फेडरेशन) के संगठनात्मक विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, डॉ. महेश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में नई जिला एवं ब्लॉक इकाइयों की घोषणा की गई है। इसी क्रम में सामाजिक कार्यों में सक्रिय अनुराग कटारा को यूथ फॉर नेशन का धौलपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति संगठन के कार्यालय प्रभारी बृजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा जारी नियुक्ति पत्र के माध्यम से की गई।पत्र में बताया गया कि सभी नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू होंगी एवं आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगी।संगठन की ओर से जारी सूची के अनुसार धौलपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है,जिससे सामाजिक सेवा, राष्ट्रनिर्माण, युवा सशक्तिकरण एवं सकारात्मक गतिविधियों को और अधिक गति मिल सके।नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अनुराग कटारा ने इस अवसर पर संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे युवाओं को राष्ट्रहित से जोड़ने, सामाजिक जागरूकता बढ़ाने एवं संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।यूथ फॉर नेशन के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि अनुराग कटारा के नेतृत्व में धौलपुर जिले में संगठन की,गतिविधियाँ और अधिक सशक्त होंगी तथा युवा शक्ति को रचनात्मक दिशा मिलेगी। ब्यूरो चीफ धौलपुर