चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
ग्राम ठरकपुर में एनएसएस शिविर का हुआ भव्य समापन
* विधायक फूल सिंह राठिया एवं जनपद अध्यक्ष अशोक बाई कंवर रहे मुख्य अतिथि
कोरबा// कोरबा जिले के विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम ठरकपुर स्थित शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का समापन समारोह हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत करतला की अध्यक्ष अशोक बाई कंवर शामिल हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर श्रीफल अर्पण एवं माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक फूल सिंह राठिया ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में सेवा, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। साथ ही उन्होंने शिक्षा को समाज की प्रगति की आधारशिला बताया और विद्यार्थियों से निरंतर परिश्रम कर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
जनपद पंचायत अध्यक्ष अशोक बाई कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा व्यक्ति को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाती है। उन्होंने छात्रों से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की और कहा कि आज का युवा यदि सही दिशा में आगे बढ़े तो समाज से कई बुराइयों को दूर किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि यह एनएसएस शिविर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कराई नारा द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य विषय “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” रखा गया। शिविर के दौरान विद्यार्थियों द्वारा नशे के दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता गतिविधियाँ चलाई गईं और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।
समापन समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी रंगारंग आयोजन किया गया। छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया। साथ ही विश्राम कंवर (सरपंच कोथारी), विधायक प्रतिनिधि अमर खांडे, द्वारिका कौशिक, प्रवीण ओगरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भी समारोह में मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस शिविर की सराहना करते हुए अतिथियों ने आयोजकों और विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और समाज हित में ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।