महासमुंद. ग्राम बरतुंगा मेला में खुड़खुड़िया नाम के जुआ का संचालन करने वाले तीन लोगों को पिथौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

महासमुन्द// पिथौरा
खगेश साहू
मो.9399359619

महासमुंद. ग्राम बरतुंगा मेला में खुड़खुड़िया नाम के जुआ का संचालन करने वाले तीन लोगों को पिथौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बरतुंगा मेला में कुछ व्यक्ति खुडखुड़िया नामक जुआ का संचालन कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए तीन व्यक्तियों को पकड़ा।

पूछताछ में इन लोगों ने अपने-अपने नाम भूषण साहू पिता निर्मल साहू (40 साल) निवासी भोकलूडीह थाना सांकरा, चूड़ामणि साहू पिता त्रिनाथ साहू (38 साल) निवासी बिंधनखोल थाना पिथौरा, महेश प्रधान पिता जनार्दन प्रधान (42 साल) निवासी रामपुर थाना पिथौरा बताए। उक्त आरोपियों के पास से एक नग परदा जिसमें चिड़ी, पान, हुक्म, ईंटा, झंडा, मुंडा बना हुआ, 06 नग गोटा, नगद रकम 13830 रुपए को जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 6(क) छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एक्ट के तहत कार्रवाईकी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!