मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमओ में ली मैराथन बैठकें

जयपुर 2 जनवरी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमओ में ली मैराथन बैठकें

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में RPSC में हुए घोटालों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के दिए स्पष्ट निर्देश

जयपुर .. नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा अपने कार्यालय में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में RPSC में हुए घोटालों की रोजाना उजागर हो रही परतों को अत्यंत गंभीरता से लेकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों व भ्रष्टाचार के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और न्यायसंगत शासन प्रदान करने के लिए हमारी सरकार पूर्ण तत्परता से प्रतिबद्ध एवं कार्यरत है…बैठक में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, DGP राजीव शर्मा, आनंद श्रीवास्तव, विशाल बंसल, कुंवर राष्ट्रदीप, गौरव यादव सहित समस्त प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित…!!

मुख्यमंत्री कार्यालय जयपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!