जयपुर 2 जनवरी 2026
जनगणना के चलते राजस्थान में प्रशासनिक सीमाएं फ्रीज, ट्रांसफर पर भी रोक
लाखों अफसरों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर भी करीब सवा साल तक रहेगी रोक
जनगणना के दौरान सभी प्रशासनिक यूनिट 31 दिसंबर की स्थिति में ही मान्य रहेंगी

जयपुर..राजस्थान में कल 1 जनवरी से जनगणना प्रक्रिया के चलते सभी प्रशासनिक यूनिट फ्रीज कर दी गई हैं।अब नए जिले, उपखंड, तहसील, तहसील, गांव, शहरी निकाय व वार्ड बनाने या उनकी सीमाओं में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकेगा। यह रोक 2027 के मई-जून या जनगणना पूरी होने तक लागू रहेगी। इसके साथ ही आज से लाखों अफसरों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर भी करीब सवा साल की रोक रहेगी। जनगणना के दौरान सभी प्रशासनिक यूनिट 31 दिसंबर की स्थिति में ही मान्य रहेंगी। रोक हटने पर गृह मंत्रालय अधिसूचना जारी करेगा…!!
जयपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट