धौलपुर में ‘सारथी यूथ फेस्टिवल’ की धूम: युवाओं के जोश और जुनून का गवाह बना शहर, यूथ आइकॉन्स हुए सम्मानित
धौलपुर: स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सारथी यूथ फेस्टिवल’ ने शहर में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। सोमवार को संपन्न हुए इस भव्य आयोजन की चर्चा पूरे जिले में बनी हुई है।
कार्यक्रम के दौरान शहर का माहौल पूरी तरह से युवामय नजर आया। स्कूल सारथी संस्था की ओर से आयोजित इस फेस्टिवल में पूरे जिले भर से आए छात्र-छात्राओं और युवाओं ने बौद्धिक प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाया।
इस दौरान के.के. उपाध्याय , आर.के. चौहान और शोभित पांडेय ने छात्र-छात्राओं को करियर और भविष्य निर्माण के गुर सिखाए।
बीच – बीच में लाइव क्विज सेशन आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा ।
अपने – अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रामकेश परमार, दुष्यंत बघेल, मालविका मुदगल ,ऋषि शर्मा ,सतेंद्र परमार, और रजत बघेल को ‘यूथ आइकॉन अवार्ड’ से नवाजा गया।
युवा संवाद के दौरान सभी यूथ आइकन्स ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि “युवा ही हमारे देश के भविष्य है और साथ ही ” आयोजकों के प्रयास की सराहना की।
देर शाम तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजक अजय तिवारी और अंकित ने बताया कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य युवाओं को न केवल एक मंच देना था, बल्कि उन्हें उनके करियर और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना भी था।
कार्यक्रम के सफल संचालन में रामू दूबे जी और पूरी सारथी टीम का विशेष योगदान रहा। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा