देवरिया शहर में पॉकलेन ने कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त, चालक की लोगों ने की धुनाई, पुलिस को सौंपा
………

देवरिया शहर के सीसी रोड में मंगलवार की देर शाम एक पॉकलेन चालक ने बड़ी दुर्घटना कर दी। परशुराम चौराहे से हनुमान मंदिर की ओर जा रहा एक हुंडई बुलडोजर, जिसके चालक के नशे में धुत्त होने की आशंका जताई जा रही है, ने सड़क किनारे खड़ी और चलती दर्जनों मोटरसाइकिलों सहित कई चार पहिया वाहनों को रौंद दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुलडोजर तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर आगे बढ़ता रहा और रास्ते में जो भी वाहन सामने आया, उसे कुचलता चला गया। कई मोटरसाइकिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि कुछ कारों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है।