जयपुर 17 जनवरी 2026
जयपुर से आरटीओ प्रथम की बड़ी कार्रवाई
जयपुर: आरटीओ प्रथम की कार्रवाई 1100 से अधिक आरसी निलंबित, 2100 से अधिक थ्री डिजिट नंबर वाले वाहनों का भौतिक निरीक्षण
जयपुर आरटीओ प्रथम द्वारा प्रदेश के थ्री डिजिट नंबर वाहनों के खिलाफ सघन कार्रवाई
कुल 2100 से अधिक थ्री डिजिट नंबर वाले वाहनों को भौतिक निरीक्षण के लिए बुलाया गया.. जिनमें से मात्र जांच के दौरान 500 वाहन रिकॉर्ड के अनुसार सही पाए गए.. शेष लगभग 1600 वाहनों में गंभीर अनियमितताएं मिलीं
जयपुर: परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देश के बाद जयपुर आरटीओ प्रथम ने शुक्रवार को थ्री डिजिट नंबर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। आरटीओ प्रथम की ओर से भौतिक जांच के बाद 1100 से अधिक वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) निलंबित किए गए हैं। आरटीओ प्रथम की ओर से कुल 2100 से अधिक थ्री डिजिट नंबर वाले वाहनों को भौतिक निरीक्षण के लिए बुलाया गया था। जांच के दौरान 500 वाहन रिकॉर्ड के अनुसार सही पाए गए। शेष लगभग 1600 वाहनों में गंभीर अनियमितताएं सामने आई। इनमें से 500 वाहनों की आरसी मोटर वाहन अधिनियम की धारा 55 (5) के तहत निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
करोड़ो रुपए कीमत की है कारें
इस हाई प्रोफाइल मामले में खास बात यह है कि जिन वाहनों का पंजीयन निरस्त किया गया है, उनमें से अधिकतर की कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है। आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि विभाग भविष्य में भी इस तरह की सघन जांच और कड़ी कार्रवाई जारी रखेगा…!!
जयपुर से हेमंत दुबे