भरतपुर 19 जनवरी 2026
प्रजापिता ब्रह्माबाबा का 57 वां पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया

नदबई.ओम शांति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र नदबई में पिताश्री प्रजापिता ब्रह्माबाबा का 57 वां पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में प्रातः से ही सभी ब्रह्मवत्स पिताश्री ब्रह्मा जी की स्मृति में परमात्मा पिता शिव की याद में रहे। कार्यक्रम में नदबई सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी संतोष बहन ने अध्यक्षता करते हुए ब्रह्मा बाबा की विशेषताओं के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि जितना विशेषताओं का वर्णन करें उतना कम होगा…ब्रह्मा बाबा सदैव परमात्मा पर पूर्ण विश्वास के साथ ही वह एक बल एक भरोसे पर रहे… पिताश्री ब्रह्मा सदैव सभी ब्रह्मावत्स को परमात्मा पिता की श्रीमत् पर चलने के लिए कहते वे सदैव कहते हैं कि परमात्मा बैठा है वह हर कार्य को सफल करेंगे परमात्मा पिता की आज्ञा का पालन करते चलो। पहाड़ी सेवा केंद्र से पधारी राज योगिनी ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने ईश्वरीय महा वाक्यों का उच्चारण करते हुए कहा कि ब्रह्मा सदैव सभी के लिए उदाहरण मूरत बन के रहे, उनकी अंतिम शिक्षा थी कि निरंकारी निर्विकार निरंकारी बनो। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन ने ब्रह्माबाबा की गीत गाया “मधुबन की धरनी सजाकर कहां छुप गए तुम बाबा”.. कार्यक्रम के अंत में सभी ब्रह्मोवत्स ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने जीवन से एक अवगुण को त्याग करने का और पिता श्री जी के गुणो से एक गुण को अपने जीवन में धारण करने का संकल्प किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को भोग प्रसाद वितरित किया गया कार्यक्रम में गांव पपरेरा, पचौरा, भटावली ,डिप्टी का नगला व चितारी से पधारे रामकिशन गोपाल संतोष भाई राम सिंह भाई, महेंद्र भाई आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए…!!
हेमंत दुबे