रक्तदान में अव्वल मुकेश तोमर पछाह धनौला
धौलपुर सामुदायिक अस्पताल में भर्ती मरीज ब्लड की सख्त जरूरत सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला तो मुकेश तोमर घने कोहरे और ठंड में अज्ञात युवक को ब्लड देने मदद करने पहुंचे धौलपुर किया रक्त दान ये रक्तदान 59वा रक्त दान है मुकेश तोमर क्षेत्र के पहले रक्तदाता है जो कम उम्र में इतनी बार रक्तदान किया।मुकेश तोमर राजाखेड़ा में खरपतवार दवाईयां विक्रेता है।
संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा