मगध क्षेत्र के मासिलौंग भोक्ता चौक में शान से लहराया गया तिरंगा

मगध क्षेत्र के मासिलौंग भोक्ता चौक में शान से लहराया गया तिरंगा
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
प्रफुल्ल पांडेय

 


बालूमाथ/ टंडवा । झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन कार्यकर्ता ने भोक्ता चौक में 77 वीं, गंणतंत्र 2026 शांति पूर्वक मनाया गया। वही विस्थापित नेता सरबजीत गंझु ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । राष्ट्रीय गण गाकर,वीर सुपुत्र के नाम से नारे के साथ जयकारा लगाते हुए और सलामी दी। झंडा तोलन में भाग लिए झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव अंजली भोक्ता,मुशीं गंझु, सुनील गंझु, प्रदीप गंझु, सुरेश उरांव, प्रकाश गंझु, लीलाधर घाॅसी,चैता उरांव, ललीता देवी, पुनम देवी, उज्जवल भोक्ता और छात्र/छात्रों, ग्रामीणों का भी योगदान भी रहा। इनके द्वारा छात्र/ छात्रों को गणतंत्र के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ बताया गया कि हमारे देश का संविधान 26 जनवरी 1950 में पास हुआ। वीर पुरुषों के जयकारो से भोक्ता चौक मे जश्न का मौहाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!