देशभक्ति के उल्लास के साथ राजाखेड़ा में धूमधाम से मनाया गया 77 मां गणतंत्र दिवस उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

राजाखेड़ा/ देशभक्ति के हर्षोल्लास के साथ उपखंड राजाखेड़ा में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सिविल कोर्ट पर विद्वान न्यायायक मजिस्ट्रेट आकाश शर्मा ने ध्वजारोहण किया एवं उपखंड कार्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाखेड़ा में उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद पुलिस जवानों की टुकड़ी ने तिरंगे को सलामी दी। तथा तहसील में ध्वजारोहण तहसीलदार दीप्ति देव ने किया, नगर पालिका राजाखेड़ा में नायब तहसीलदार एवं कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी देवेंद्र तिवारी ने ध्वजारोहण किया तो वही पंचायत समिति राजाखेड़ा में विकास अधिकारी नवल सिंह जादौन एवं महिला बाल विकास अधिकारी अवनीश कुमार ने ध्वजारोहण किया। राजाखेड़ा थाना परिसर मेँ थानाधिकारी गम्भीरसिहँ कसाना के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।. शिक्षण संस्थानों में संता प्रधानों के द्वारा एवं व्यवस्थापकों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं शिक्षण संस्थानों में देश भक्ति गायन नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाखेड़ा में उपखंड अधिकारी के द्वारा नायब तहसीलदार एवं कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी देवेंद्र कुमार तिवारी, नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता दयाल सिंह, नगर पालिका फायरमैन विजय सिंह उर्फ बॉबी जादौन, उपखंड कार्यालय के वरिष्ठ सहायक रवि कुमार एवं इंद्र कुमार,नगर पालिका कनिष्ठ लिपिक नितिन गौड़, विद्युत विभाग के सिटी कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा,एवँ अन्य विभागों के कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, वही बात करें मीडिया क्षेत्र की तो पत्रकारिता में उपखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर उपखंड अधिकारी के द्वारा प्रेम सिंह जादौन,श्रीकांत शर्मा को सम्मानित किया गया, नगर पालिका कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी राजाखेड़ा के द्वारा प्रेम सिंह जादौन एवं मनोज कुमार राघव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा