Breaking,,
14 चक्का ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर
ओडिशा के बणाई उपखंड के लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-143 पर ललई चौक के समीप 14 चक्का ट्रक की टक्कर से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल व्यक्ति की पहचान ललई कालियाहुली साही निवासी राजू मुंडा (50) के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजू मुंडा साइकिल से ललई चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुर्दा की ओर से चिप्स(गिट्टी) खाली कर आ रहा एक 14 चक्का ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को मौके से उठाकर 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से बणाई उपखंड चिकित्सालय पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से संजय बेहेरा की रिपोर्ट R9 भारत