कमंड में प्रथम वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के कोइड़ा प्रखंड अंतर्गत कमांडो गांव में प्रथम वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्य एवं राज्य से बाहर की कई मजबूत फुटबॉल टीमें भाग ले रही हैं, जिससे टूर्नामेंट को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
टूर्नामेंट के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।
प्रथम पुरस्कार: 1 लाख 50 हजार रुपये
द्वितीय पुरस्कार: 1 लाख रुपये
तृतीय पुरस्कार: 50 हजार रुपये
चतुर्थ पुरस्कार: 40 हजार रुपये

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कमांडो स्टील प्लांट के हेड श्री आलोक कुमार सेठी उपस्थित रहे। वहीं सम्मानित अतिथियों में डीजीएम कमंड स्टील प्लांट श्री विश्वरंजन मिश्र तथा पर्सनल मैनेजर डॉ. पी.के. विद्याधर शामिल हुए।अतिथियों के आगमन के पश्चात खेल का औपचारिक शुभारंभ किया गया। पहले राउंड में आइएंस इलेवन कादडीहा और एच.के. स्पोर्टिंग के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया।
इस टूर्नामेंट का आयोजन के.के.एन. क्लब, कमांडो, कुसुमडीही, नारायण पशि एवं यूथ युवा संघ के सहयोग से सुव्यवस्थित और भव्य रूप में किया गया है। खेल मैदान के चारों ओर सुंदर गैलरी की व्यवस्था की गई है, जिससे हजारों खेलप्रेमियों ने शांतिपूर्ण वातावरण में मैच का आनंद उठाया।यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से संजय बेहरा की रिपोर्ट R9 भारत।