कोटा से भवानी शंकर राठौर की विशेष रिपोर्ट
संसदीय क्षेत्र कोटा बूंदी के दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
स्पीकर बिरला की पहल पर आयोजित हो रहा सामाजिक अधिकारिता शिविर
छप्पन भोग परिसर में आयोजित हो रहा है शिविर
लोकसभा अध्यक्ष बिरला पहुंचे छप्पन भोग परिसर
शिविर में 161 दिव्यांगों को मिलेंगी मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल
500 से अधिक दिव्यांग और वरिष्ठ जन होगे लाभान्वित
व्हीलचेयर, बत्तीसी, चश्मा, छड़ी, स्मार्टफोन जैसे उपकरण मिलेंगे
उपकरण मिलने से दिखी लाभान्वितहों के चेहरे पर खुशी
विधायक कल्पना देवी, संदीप शर्मा, मदन दिलावर पुर्व विधायक हीरालाल नागर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डा विजय सरदाना सहित कई लोग मौजूद