रामदान फतेहगढ जैसलमेर
9610531664
देवीकोट में ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्यों का 1 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड के देवीकोट पंचायत भवन में अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व्रत जैसलमेर द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों का 1 दिन का ftk प्रशिक्षण का आयोजन किया गया आज देवीकोट उंडा रामा भाखराणी गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और आशा सहयोगिनीयो को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें इन गांवों से पीने के पानी के सैंपल ओं की जांच की गई वह गांव में हर घर जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया गया इस 1 दिन के प्रशिक्षण में रामा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंचन चारण आशा सहयोगिनी सुशीला मेघवाल साहिका पुष्पा सुथार सहित छह पंचायतों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आशाओं और सहायिकाओं ने भाग लिया