फसल बीमा गेहूं खरीदी को लेकर कलेक्टर को सोपेंगे ज्ञापन

फसल बीमा गेहूं खरीदी को लेकर कलेक्टर को सोपेंगे ज्ञापन
युवा किसानो की बैठक
———————–/—–
युवा किसानों की बैठक ग्राम रातातलाई साँची में संपन्न हुई बैठक की मुख्य अतिथि किसान जागृति संगठन के प्रमुख श्री इरफान जाफरी अध्यक्षता युवा किसान नेता निरंजन सिंह राजपूत ने की और संगठन में किसान पुत्र नए ऊर्जावान युवाओं ने संगठन की सदस्यता ली संगठन की बैठक में शामिल किसान जागृति संगठन के जिला रंजीत यादव कोषाध्यक्ष नारायण सिंह जी राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश बघेल, बशीर उद्दीन औंकार यादव जाहिद अली तुलसी राम मेहरा , तलत बेग नारायण मीणा राजेंद्र राजपूत, कमल सिंह राजपूत , उपेंद्र सिंह राजपूत संगठन के सहित अन्य युवा किसान बैठक मे लोकेश लोधी निरंजन राजपूत राकेश राजपूत अजय लोधी विजय मीणा रोशन लोधी सरफराज बैग दशरथ बघेल सौरभ लोधी दीपेश लोधी रविंद्र मालवीय प्रशांत तोमर मलखान सिंह अभिषेक राजपूत अरुण राजपूत हुकम सिंह धन सिंह राजपूत लखन सिंह सचिन साहू राहुल राजपूत उपस्थित थे , संगठन के वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ता की उपस्थिति में संगठन की मजबूती एवं विस्तार की विषय में विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया की फसल बीमा 2020 का क्लेम त्रुटिपूर्ण हे तहसील के कई पटवारी हल्के बीमे से वंचित रेह गये तथा कई किसानों को सौ रूपये एकड़ का बीमा आया हे , गेहूं खरीदी मे सरकार ग्रेटिंग मशीन लगाकर गेहूं खरीदी के निर्णय का भी विरोध किया गया 9 मार्च को रायसेन कलेक्टर को ज्ञापन देकर किसानो की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा सभी किसान 9 मार्च को 11बजे महामाया चौक गांधी प्रतिमा पर एकात्रित होगें, बैठक मे युवा ऊर्जावान सदस्यों को अधिक सेअधिक संगठन से जोड़ने के लिये का संकल्प लिया युवा किसान पुत्रों ने जय किसान के नारे लगाकर किसान एकता को मजबूत बनाने के लिए प्रति सप्ताह गांव में चौपाल लगाने के लिए शपथ ली। बैठक का आभार राकेश राजपूत ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!